|
शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल आजसू नेता पारसनाथ उरांव। |
Angara (Ranchi) बोंगईबेड़ा पंचायत के गरूड़ फॉल स्थित शिवधाम में बुधवार को शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। वैदिक विधि से पूजा-अनुष्ठान तपोवन रांची के पुजारी ओमप्रकाश शरण, मुन्ना शास्त्री, सुनील व आशु ने संपन्न कराया। मुख्य यजमान रूपलाल भोगता व उनकी पत्नी सोहरी देवी थी। सुबह में महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली।
मुख्य अतिथि खिजरी विस का पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उरांव, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुण्डा, पंसस संयोती देवी व भाजपा नेता रामसाय मुंडा थे। शिवधाम के संस्थापक प्रणय कुमार वर्मा, प्रीति वर्मा व शुभांगी वर्मा ने बताया कि शिवलिंग इंदौर के प्रसिद्ध नर्मदेश्वर शिव मंदिर से लाया गया है। पारसनाथ उरांव ने कहा कि मंदिर हमारा सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान का केन्द्र है। हमें अपने आस्था पर गर्व होना चाहिए। मंदिर के निर्माण व गरूड़ फॉल को विकसित करने से क्षेत्र में पर्यटन विकास की संभावना बढ़ेगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगा, लोगों को जीवन स्तर उंचा होगा। सरकार से गरूड फॉल तक पहुंच पथ बनाये जाने की मांग करते है। पथ निर्माण को लेकर जल्द ही विभागीय अधिकारी से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर यज्ञ, हवन, महाआरती, भंडारा भी आयोजित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर निर्माण समिति के धनीराम महतो, छोटेलाल महतो, राजू चौधरी, अजय मुंडा, मनोज भोगता, जगेश्वर महतो, महेश्वर महतो, बिंदेश्वर महतो, बहादुर बड़ाईक, सोनालाल भोगता, वृजलाल भोगता, सुखनाथ महतो, संजय महतो, अंजन भोगता, मनीराम महतो सहित अन्य की उल्लेखनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.