GA4-314340326 बरगावां में पूर्व सैनिकों ने लगाया नेत्र जांच शिविर

बरगावां में पूर्व सैनिकों ने लगाया नेत्र जांच शिविर

Namkum (Ranchi): बरगावां के आरडीएस पब्लिक स्कूल में रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। शिविर के आयोजन में नेत्रम केयर आई हॉस्पिटल का मुख्य योगदान रहा। मुख्य अतिथि आईपीएस अफसर नामकुम थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर श्रीवास्तव ने कहा- भूतपूर्व सैनिकों का यह आयोजन बहुत सराहनीय है। फौज से रिटायर होने के ये आम लोगों की किसी न किसी रूप में सेवा कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के बीच मदद करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। मौके पर मनोज कुमार सिंह, मुखिया अनीता तिर्की, उप प्रमुख सुबोध सिंह, कृष्णा कुमार उपस्थित थे।

शिविर में इनका रहा योगदान 

आई अस्पताल की डॉ. चंपा सिंह, विजन टेक्नीशियन नीतू कुमारी, मधु कुमारी वंदना महतो द्वारा 150 लोगों की नेत्र जांच कर  उन्हें परामर्श दिए गए। शिविर को सफल बनाने में पूर्व सैनिक परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अखौरी रंजन सिंहा, रांची जिला अध्यक्ष कैप्टन कैलाश कुमार, सचिव सुविधा अरुण कुमार झा, महासचिव सुविधा लल्लन ठाकुर, सुविधा शंकर चौबे, सूबेदार मिलन पांडे, हवलदार मनोज कुमार आदि का योगदान रहा।

Ex-servicemen set up eye check-up camp in Bargawan


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने