GA4-314340326 तीन दिनों से गेतलसूद अंधेरे में, फोन नहीं उठा रहे अधिकारी

तीन दिनों से गेतलसूद अंधेरे में, फोन नहीं उठा रहे अधिकारी


Angara (Ranchi): तीन दिनों से गेतलसूद में बिजली आपूर्ति ठप है। पूरा इलाका अंधेरे में है। लोगों का मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। गर्मी से लोगों बेहाल हैं। बिजली आपूर्ति कब शुरू होगी, इस कोई जवाब देनेवाला नहीं है। विभागीय अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। कनीय अधिकारियों का मोबाइल बंद है। बिजली आपूर्ति बंद होने से पूरे क्षेत्र में त्राहिमाम मचा हुआ है। भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार कहते हैं- आज मनुष्य पूरी तरह बिजली पर निर्भर है। बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मोबाइल चार्ज नहीं होने से एक-दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। अधिकारी किसी की नहीं सुन रहे हैं। जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा बताती है- बिजली अधिकारियों की लापरवाही यह संकट उत्पन्न हुआ है। बिजली उपभोक्ता गेतलसूद के उपमुखिया शंकर बैठा बताते हैं- बिजली विभाग की लापरवाही से तीन दिनों से गेतलसूद अंधेरे में है। सरकार ऐसे लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कारवाई करे।


Getalsud in the dark for three days, officials are not picking up the phone

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने