GA4-314340326 छात्र संगठन के झारखंड बंद का दूसरा दिन: सिल्ली-बुंडू रोड जाम, पुलिस ने कई बंद समर्थकों को हिरासत में लिया

छात्र संगठन के झारखंड बंद का दूसरा दिन: सिल्ली-बुंडू रोड जाम, पुलिस ने कई बंद समर्थकों को हिरासत में लिया

अपनी बात रखते राजू महतो।

Anup Mahto/ Silli (Ranchi): 60/40 नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठन के दो दिवसीय झारखंड बंद के दूसरे दिन रविवार को बंद समर्थकों ने सिल्ली-बुंडू चौक पर सड़क जाम किया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। राजू महतो ने कहा, हर राज्य की अपनी-अपनी नियोजन नीति है, तो फिर झारखंड में ओपन टू ऑल क्यों। 60 प्रतिशत आरक्षित सीटें ही ऐसी हैं, जिन पर झारखंड के अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी, बाकी की 40 प्रतिशत सीटों पर किसी भी राज्य के युवा झारखंड में रोजगार पा सकते हैं। इस नीति का हम विरोध करते हैं। युवा चाहते हैं कि झारखंड में भी बिहार की तरह नियोजन नीति लागू हो। बिहार पुनर्गठन अधिनियम 2000 की उपधारा 85 के तहत झारखंड सरकार के पास भी यह हक है कि संयुक्त बिहार के समय का कोई भी अध्यादेश या गजट को अंगीकृत कर सकते हैं। इसके तहत 1982 की नियोजन नीति को अंगीकृत कर बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी नियोजन नीति की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। परंतु गूंगी, अंधी और बहरी हेमंत सरकार को बाहरी लोगों के लिए बनाई गई है 60-40 की नियोजन नीति अच्छी लग रही है। युवा जग गए हैं 2024 में हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकेगे। वहीं सिल्ली पुलिस ने कई बंद समर्थकों को हिरासत में लिया।

नियोजन नीति के विरोध में नारेबाजी करते युवा


Second day of Jharkhand bandh of student organization: Silli-Bundu road jam, police detained many bandh supporters


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने