GA4-314340326 Mandar: वज्रपात से दो बच्चों की मौत, बगीचे में आम चुन रहे थे

Mandar: वज्रपात से दो बच्चों की मौत, बगीचे में आम चुन रहे थे

मृतक प्रिंस तिर्की 


मृतका खुशी उरांव 


Mandar (Ranchi): मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिंझरी के टटकुंदो पतराटोली बगीचे में आम चुन रहे दो बच्चे वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए‌। दोनों को तत्काल ग्रामीण अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना गुरुवार शाम करीब छह बजे की है। मरनेवालों में एक बुधवा तिर्की का सात वर्षीय बेटा प्रिंस तिर्की और दूसरी एतवा उरांव की नौ साल की बेटी खुशी उरांव शामिल है। प्रिंस टटकुंदो पतराटोली का, जबकि खुशी बेड़ो के पांडेपारा की रहनेवाली थी। खुशी पतराटोली में अपने एक रिश्तेदार के घर पिछले कुछ महीनों से रह रही थी। दोनों ही बच्चे गांव में स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ते थे। सूचना मिलने पर गांव पहुंची मांडर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। 

गांव में शोक की लहर 

 बताया जाता है कि गुरुवार शाम को एकाएक तेज हवा चलने लगी, जिससे गांव के पास स्थित बगीचे में अन्य लोगों के साथ खुशी और प्रिंस भी आम चुनने चले गए। इसी दौरान वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लेकिन, लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साथ बच्चों की मौत से गांव में शोक की लहर है। 


Mandar: Two children died due to lightning, were picking mangoes in the garden

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने