प्रसाद ग्रहण करने के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़। |
Ratu (Ranchi): श्रीराम कथा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन तो यज्ञ स्थल की परिक्रमा करनेवालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।पांच दिनों तक चले कथा-यज्ञ में उत्तराखंड के देहरादून से आए गोपालमणि जी महाराज ने प्रतिदिन अपनी मधुर वाणी से श्रीराम कथा का वाचन दिया। अंतिम दिन महाराजजी ने श्रीराम कथा और गो कथा पर विशेष प्रवचन दिया। वहीं, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में आज बेदी पूजन, हवन के साथ साथ पूर्णाहुति की गई। उसके बाद महाआरती हुई। शाम के चार बजे से ही महाभंडारे का वितरण शुरू हो गया। प्रसाद में खिचड़ी के साथ मालपुवा भी दिया गया। अंत में विसर्जन यात्रा यज्ञ स्थल से निकली, जो रातू बड़ा तालाब पहुंची। स्वामी गोपालमणि जी महाराज ने तालाब में पूजन सामग्री व कलश का विसर्जन कर यज्ञ का समापन किया।
Shri Ram Katha-Lakshmi Narayan Mahayagya completed with Havan and Mahabhandare, thousands of devotees received the offerings
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.