GA4-314340326 पुलिस से मारपीट के आरोप में चार को भेजा जेल

पुलिस से मारपीट के आरोप में चार को भेजा जेल

KANKE(RANCHI)। थाना में दर्ज एक केस की जांच के लिए प्रखंड क्षेत्र के मुरूम गांव पहुंची पुलिस बल के पदाधिकारी और चालक के साथ बुधवार को मारपीट करने के चार आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। कांके थाना के सब इंस्पेक्टर हरदियूस टोप्पो के बयान पर अजीत मुंडा आर्मी से सेवानिवृत जेसीओ और अजय मुंडा दोनों पिता स्वर्गीय मंगरु मुंडा, ग्राम कदमा,अनीस मुंडा पिता स्वर्गीय विजय मुंडा, ग्राम कदमा तथा मंटू मुंडा पिता अर्जुन मुंडा ग्राम मुरूम को जेल भेजा गया। उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने, जानलेवा हमला तथा वर्दी फाड़ने सहित अन्य आरोपों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर के अनुसार पुलिस की टीम मुरूम निवासी सरिता देवी पति सुनील मुंडा द्वारा बुधवार को दर्ज कराई गई एक प्राथमिकी की जांच के लिए गई थी। इसमें सरिता देवी ने अजीत मुंडा पर उनकी खतियानी जमीन जिसका खाता संख्या 79, प्लाट 772, रकबा 77 डिसमिल है। इसमें से 32 डिसमिल पर अजीत मुंडा द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया था। ऐसा करने से रोकने पर उसके पति सुनील मुंडा तथा देवर को जान से मारने की धमकी देते हुए 15 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। जांच के लिए गई टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार और ड्राईवर इजतबा खान के साथ मारपीट की गई थी। इसमें दोनों को चोट लगी थी तथा वर्दी भी फट गया था। इसके बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर चारों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें पूर्व जेसीओ को पैर में चोट लगी थी। अजीत मुंडा ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचते ही गाली गलौज करने लगे। उस पर डंडे से प्रहार किया। कहा कि उसने जमीन सरिता देवी के ससुर से खरीदा था। उसमें ही निर्माण करा रहा था।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने