GA4-314340326 रातू के कनिष्क ऑटोमोबाइल में एक साथ 41 किसानों को स्वराज ट्रैक्टर की चाबियां सौंपी गईं

रातू के कनिष्क ऑटोमोबाइल में एक साथ 41 किसानों को स्वराज ट्रैक्टर की चाबियां सौंपी गईं

कंपनी के रीजनल हेड बोले- स्वराज ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद 

किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपते धर्मेंद्र वशिष्ठ व अन्य।

Ratu (Ranchi): आज हर तरह के काम में ट्रैक्टर की जरूरत पड़ रही है। स्वराज ट्रैक्टर हर काम करने में सक्षम है, इसलिए किसानों की पहली पसंद स्वराज ट्रैक्टर है। उक्त बातें कंपनी के रीजनल धर्मेंद्र वशिष्ठ ने कहीं। वे गुरुवार को कनिष्क ऑटोमोबाइल्स शो रूम में आयोजित मेगा डिलिवरी कैंप में बोल रहे थे। मौके पर वशिष्ट ने संजीव, महिंद्रा फाइनेंस के सर्किल हेड दीपांकर और सतीश के साथ 41 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। वशिष्ठ ने कहा- कनिष्क ऑटोमोबाइल शो रूम ने एक साथ 41 ट्रैक्टर देकर किसानों के बीच अलग पहचान बनाई है। इस मौके पर मानवेंद्र ने किसानों को लोन के बारे में समझाया। विवेक ने किसान बंधुओं को स्वराज के नए प्रोडक्ट 742 के फीचर्स और इससे होनेवाले फायदे के बारे में समझाया। कनिष्क ऑटोमोबाइल्स शो रूम के उमेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Swaraj tractor keys were handed over to 41 farmers at once in Ratu's Kanishka Automobile


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने