टीपीसी सदस्य अताउल्लाह अंसारी उर्फ राकी उर्फ समीर। |
KANKE (RANCHI)। पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुकुरहुट्टू के समीप स्थित एक क्रशर में फायरिंग, आगजनी और लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल टीपीसी सदस्य को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। रांची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर कांके और बुढ़मू थाने की पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसको बुढ़मू मुस्लिम मोहल्ला से पकड़ा। टीपीसी का सक्रिय सदस्य अताउल्लाह अंसारी उर्फ रॉकी उर्फ समीर उर्फ गुजरा उम्र (27 वर्ष), पिता जिबरइल अंसारी बुढ़मू के मुस्लिम मोहल्ला का रहनेवाला है। वह पिछले 11 जनवरी की रात में अपने पांच सहयोगियों के साथ क्रशर आकर फायरिंग और आगजनी की थी। खड़े हाईवा ट्रक में आग लगा दी थी। ड्राइवर का मोबाइल भी छीन ले गए थे। उन्होंने व्यापारियों के बीच अपना दहशत कायम कर उनसे लेवी की वसूली के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया था। कांके में कांड संख्या 14/23 दर्ज किया गया था।
पहले भी जेल जा चुका है अताउल्लाह
अताउल्लाह अंसारी उर्फ राकी उर्फ समीर उर्फ गुजरा पर कई मामले दर्ज हैं तथा वह पहले भी जेल जा चुका है। केस देख रहे तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने पहले भी इसमें शामिल एक सदस्य वारिस अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। छापेमारी दल का नेतृत्व कांके इंस्पेक्टर आभास कुमार ने किया। इसमें सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, सब इंस्पेक्टर संजय नायक, क्यूआरटी प्रभारी प्रवीण तिवारी, बुढ़मू प्रभारी कमलेश राय आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.