GA4-314340326 सुरसु व कुतूरलोवा गांव में दिन में ही पहुंचे दो जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत

सुरसु व कुतूरलोवा गांव में दिन में ही पहुंचे दो जंगली हाथी, ग्रामीणों में दहशत

दिन में सुरसू व कुतुरलोवा गांव में आया दो जंगली हाथी 
अनिल कुमार चौधरी/ Angara (Ranchi) अनगड़ा प्रखंड के सुरसू पंचायत के सुरसू व कुतुरलोवा में बुधवार को दिन में ही दो जंगली हाथी आ पहुंचा। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हाथी लगातार खेतों में लगी गरमा धान को रौंद कर बर्बाद कर रहा था। कई किसानों के आम के पेड़ में लगी फल को भी काफी नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद भी हाथी आम बगीचा के पास खड़ा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय से यही दोनों हाथी आसपास के गांव में आतंक मचा कर रखा है। हाथियों के इस समूह ने 30 मई को हरजालुम गांव में दिन के उजाले में ही आतंक मचाया। 31 मई को सिंगारी-कोरांबे मार्ग में साप्ताहिकी बाजार करके आ रहे बंधुवाडीह निवासी शंकर बेदिया का आटो व मातकमडीह निवासी जयराम बेदिया की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। 5 जून को पैना पहाड़ विश्व पर्यावरण मेला में शाम छह बजे हमला कर दिया। इससे मेला घूमने आये लोगों में दहशत फैल गई। भागने के क्रम में कई लोग गिर गये। जिससे अनेक को चोट लगी। सुरसू के मुखिया सुमित्रा देवी बताती है सुरसू गांव के कई गांवों में इन दोनों हाथियों ने पिछले एक पखवाड़ा से लगातार आतंक मचा रखा है। दिन में भी जंगल जाने से ग्रामीण डर रहे है। वनविभाग को इसकी सूचना बारंबार दी जा रही है। लेकिन हाथी को खदेड़ने के लिए कुछ नही किया जा रहा है। समाजसेवी श्यामसुंदर बेदिया बताते है आम व धान की फसल को हाथी लगातार नुकसान पहुंचा रहे है। सरकार किसानों को फसलों की हुई क्षति के लिए मुआवजा राशि प्रदान करें। 

देखिए वीडियो...

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने