जलवायु संकट व प्रदूषण जागरूकता संगोष्ठी में शामिल बच्चे। |
एनएन झा ने कहा कि हम पर्यावरण का जैसा उपयोग करेंगे, वैसा ही परिणाम मिलेगा। पर्यावरण संकट के लिए हम सभी जवाबदेह है तो हमारे ईमानदार प्रयास से ही पर्यावरण का संरक्षण हो सकेगा। श्री झा ने कहा कि बारिश के पानी का संरक्षण करना होगा। घर और बाहर जहां भी रहे, एक समान सोचना होगा। हम अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करे, इसका संकल्प लेना होगा। स्कूल के प्राचार्य कमल जी ने कहा कि यह समस्या विश्वव्यापी है। प्रकृति के साथ अन्याय का परिणाम जलवायु परिवर्तन है। जंगल बचेगा, तभी जल, जानवर और जीवन भी बचेगा। इसके लिए हमें प्रकृति को बचाना होगा। प्वार प्लांट के प्रमुख तनमय सिन्हा ने कहा कि हमें अपनी आदत को बदलना होगा। पानी का न्यूनतम उपयोग करना सीखना होगा। जहां भी रहें, जलवायु को प्रभावित करनेवाले कारणों से दूर रहे। इस अवसर पर कंपनी के वरीय अधिकारी मुकुल विश्वास, दीपेंद्र कुमार, बीएल सरकार, संजीव शेखर, सचींद्र कुमार, तनमय राय आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.