GA4-314340326 The Burning Car: चान्हो में बीच सड़क कार हो गई राख, कोई कुछ नहीं कर सका

The Burning Car: चान्हो में बीच सड़क कार हो गई राख, कोई कुछ नहीं कर सका

पकरियो में एनएच-39 पर धू-धू कर जलती कार।

Chanho (Ranchi): एनएच-39 पर चान्हो थानाक्षेत्र के पकरियो के निकट एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कुछ मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। घटना शनिवार रात लगभग 8 बजे की है। अच्छी बात यह रही कि समय रहते कार सवार सभी लोग बाहर निकल गए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। लगभग आधे घंटे तक कार जलती रही। कार जब पूरी तरह राख हो गई तो खुद ब खुद आग बूझ गई। हालांकि, चान्हो थाने की पुलिस ने अग्निशामक विभाग को दमकल गाड़ी भेजने के लिए फोन किया था, पर रांची से पकरियो आने में ही एक घंटा से ज्यादा समय लग गया, तब तक कार जलकर राख के ढेर में बदल चुकी थी। 

दमकल के पहुंचने से पहले कार हो गई राख

इधर, आग लगने के बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, थाना प्रभारी रंजय कुमार दल-बल के साथ पहुंच गए थे। हालांकि, जलती हुई कार को देखने के अलावा उनके पास कुछ उपाय नहीं था। आग के कारण करीब एक घंटे तक फोरलेन सड़क को वनवे कर दिया गया था। बताया जाता है कि चोरेया के रहनेवाले रतन साहू के परिवार के लोग शनिवार को किराए के टाटा नेक्सॉन कार से किसी समारोह में शामिल होने कुडू जा रहे थे, तभी पकरियो के निकट पहले कार के पीछे हिस्से में आग लगी, उसके बाद धीरे-धीरे आग पूरी गाड़ी में फैल गई। 

चालक की तत्परता से बचीं छह जानें 

चालक के अनुसार, कार के पिछले हिस्से से जलने की गंध लगते ही उन्होंने गाड़ी रोक दी और सभी लोगों को नीचे उतार दिया। चालक की इस तत्परता से सबकी जान बच गई। कार में चालक सहित कुल छह लोग सवार थे। चूंकि, जिस स्थान पर आग लगी थी, वहां उसे बुझाने का कोई साधन नहीं था, इसलिए आंखों के सामने कार को जलते देखने के अलावा कोई उपाय नहीं था। आग लगने के कारणों पता नहीं चल सका है। कुछ लोग अत्यधिक गर्मी को कारण मान रहे हैं।

देखिए घटना का वीडियो...



In Chanho, the car turned to ashes in the middle of the road

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने