GA4-314340326 आकाश कुमार महतो ने नेट जेआरएफ क्वालीफाई करके सिल्ली का नाम रोशन किया

आकाश कुमार महतो ने नेट जेआरएफ क्वालीफाई करके सिल्ली का नाम रोशन किया

आकाश कुमार महतो
Silli (Ranchi)  झाबरी गांव निवासी  अकाश कुमार महतो ने नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा 2023 में कुड़माली भाषा में नेट जेआरएफ क्वालीफाई किया। आकाश की सफलता पर पूरे सिल्ली क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। कुड़माली भाषा के शोधार्थी अकाश कुमार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची से कुड़माली भाषा में  स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। विषम परिस्थितियों और अभाव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना खर्च का वहन करके भी वह लगातार कुड़माली भाषा के विकास और उसको समृद्ध बनाने में लगे हुए हैं और कुड़माली भाषा के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत हैं। अब सरकार आकाश को तीस लाख रुपये स्कॉलरशिप के रूप में देगी जिससे वे कुड़माली भाषा में पीएचडी पूर्ण कर सकेंगे। विद्यार्थी जीवन से ही आकाश कुड़माली कविता और साहित्य रचना में लगे हुए हैं। इनके द्वारा रचित कविता 'कुड़मी छवाक बेथा' बहुत लोकप्रिय कविता है। इनकी सफलता पर  सांसद संजय सेठ, कांके विधायक समरीलाल, डॉ मानसिंह महतो, अंकित महतो, विक्रम महतो, विशेश्वर महतो, प्रभात महतो और समस्त सिल्लीवासियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم