GA4-314340326 आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल और स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान

आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल और स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान

 सेनेटरी नेपकीन जागरूकता अभियान
Angara (Ranchi) सरोज देवी फाउंडेशन ने शुक्रवार को आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा की छात्राओं को सेनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल और स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। निरजरा हेमंती देवी ने कहा कि मासिक धर्म की अवधि में स्वच्छता और सजगता न होने से जान का भी खतरा बन जाता है। असुरक्षित और हाइजीन रहित नेपकिन या कपड़े के उपयोग और गंदगी के कारण असमय ही महिलाओं को गर्भाशय के संक्रमण का खतरा बन जाता है। जो कभी कभी कैंसर का रूप ले लेती है। सुशीला देवी ने कहा की अगर हमें स्वस्थ रहना है तो स्वच्छ रहना जरूरी है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र नाथ महतो, मेघलाल महतो, शिक्षिका स्नेहा शालिनी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने