GA4-314340326 लांदुपडीह को आदर्श ग्राम बनाने को लेकर कृतसंकल्पित: सुदेश कुमार महतो

लांदुपडीह को आदर्श ग्राम बनाने को लेकर कृतसंकल्पित: सुदेश कुमार महतो

लांदुपडीह के विकास को लेकर बैठक करते सुदेश कुमार महतो
sonahatu(ranchi) सोनाहातू प्रखंड के लांदुपडीह ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने को लेकर गुरुवार को प्रखंड के पदाधिकारीयों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने बैठक किया।  बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास जैसे विषयों पर सभी लोगों से सकारात्मक चर्चा किया गया। इस अवसर पर विधायक सुदेश महतो ने कहा कि विकास चलकर आपके गांव तक पहुंचा है। गांव को आदर्श व माडल गांव बनाने के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पेयजल आदि की सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। आदर्श गांव में सुविधाएं बढ़ाने के लिए मनोवृत्ति बढ़ानी होगी। संसाधनों की सुरक्षा व देखभाल करना ग्रामीणों का दायित्व रहेगा। गांव में विकास की रुपरेखा तैयार करने के लिए सरकारी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का संचालन समिति बनेगा। इसके पूर्व रुडसेड संस्थान के जगदीश कुमार महतो द्वारा 35 महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। गांव में हर जरूरतमंद वृद्ध को पेंशन ओर राशनकार्ड देने को लेकर शिविर लगाया गया। गांव में हर सुविधा देने के लिये बारी बारी से शिविर लगाया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, मुखिया अनिता देवी, बीडीओ सुचित्रा मिंज, सीओ प्यारेलाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयराम शर्मा, पशुपालन पदाधिकारी डा. धनंजय कुमार, सीडीपीओ पूजा कुमारी, पंचायत सचिव अवधेश यादव, एएसआई मुकेश यादव, प्राचार्य रुबेल लकड़ा, बीपीएम अभिलाषा कुमारी, मनरेगा बीपीओ बबिता गोस्वामी समेत सभी अधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, जलसहिया, शिक्षक जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने