GA4-314340326 हेसातू के सिकिदिरी में 10 महिला किसानों के बीच हुआ मोटा अनाज बीज का वितरण

हेसातू के सिकिदिरी में 10 महिला किसानों के बीच हुआ मोटा अनाज बीज का वितरण

मिलेट अनाज बीज का वितरण करते 
angara(ranchi)  हेसातू के मेलघोंसा में बुधवार को 10 महिला किसानों के बीच मिलेट अनाज, रागी व मडुआ बीज का वितरण किया गया। वितरण मुखिया अनिता बारला व बीटीएम नेहा सबिता जोजो ने की। मुखिया अनिता बारला ने बताया कि किसान अब मोटे अनाज की खेती करें। मोटा अनाज की खेती किसानों के लिए फायदेमंद होगा। एक ओर इसका व्यापक बाजार है वही इसके उपयोग से बेहतर स्वास्थ्य रहता है। जेएसएलपीएस के कृषि मित्र किरण देवी ने बताया कि रागी मड़ुवा फसल में बिटामिन, मिनिरल्स भरपूर मात्रा में मिलता है। शुगर रोगी के लिए यह अनाज काफी लाभकारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व मुखिया राजेश पाहन, ग्राम प्रधान कामेश्वर बेदिया, राकेश बेदिया, नरेश बेदिया, रमेश चंद्रा, रासमनी देवी, गोर्वधन बेदिया सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم