GA4-314340326 शत प्रतिशत आदिवासी गांव सिरका के शुनुवाबेड़ा में दो साल बाद पहुंची बिजली

शत प्रतिशत आदिवासी गांव सिरका के शुनुवाबेड़ा में दो साल बाद पहुंची बिजली

ट्रांसफार्मर का उदघाटन करते रौशनलाल मुण्डा व राजेन्द्र मुण्डा
angara(ranchi)  दो वर्ष बाद सिरका पंचायत के शुनुवाबेड़ा गांव में बिजली पहुंची। प्रखंड मुख्यालय से मात्र पांच किमी की दूरी पर स्थित इस गांव तक बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने में दो साल लग गया। शुक्रवार को 63 केवीए के नये ट्रांसफार्मर का उदघाटन सिरका मुखिया रौशनलाल मुण्डा व विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा ने संयुक्त रूप से की। दो साल बाद गांव में बिजली आने से लोगों में खुशी की लहर है। यही कारण रहा की अतिथियों का ग्रामीणों ने जोरदार ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। रौशनलाल मुण्डा की पहल पर व खिजरी विधायक राजेश कच्छप के प्रयास से खराब ट्रांसफार्मर को दो साल बाद बदला गया। गांव में 20 आदिवासी उपभोक्ता है। दो साल से बगैर बिजली के यहां के लोगों की जिंदगी खिसक रही थी। मोबाइल को चार्ज कराने के लिए महेशपुर या राजाडेरा आना पड़ता था। बच्चों को पढ़ने, व सिंचाई में काफी परेशानी हो रही थी। कई बार ग्रामीणों ने खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। रौशनलाल मुण्डा ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर स्थानीय विधायक से बात हुई थी। विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुण्डा ने बताया कि जैसे ही इसकी जानकारी विधायक राजेश कच्छप को हुई वे सक्रिय हो गये। विधायक के प्रयास से ही ट्रांसफार्मर को बदला गया। पहले गांव में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। उसे बदलकर 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, पारसनाथ महतो, शमीम खान, सरिता देवी, दशरथ मुण्डा, संजय नायक, अनिता देवी, लक्ष्मण मुण्डा, शमीमा खातून सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने