GA4-314340326 मालगाड़ी का इंजन फेल, 3 घंटे तक अप लाइन पर ट्रेन का आवागमन बाधित

मालगाड़ी का इंजन फेल, 3 घंटे तक अप लाइन पर ट्रेन का आवागमन बाधित

सिल्ली स्टेशन में खड़ी रेलगाड़ी
Silli (Ranchi) मुरी-रांची रेल खंड के कीता गौतम धारा के बीच अप लाइन पर माल गाड़ी का इंजन फेल हो जाने से 3 घण्टे ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक शनिवार प्रातः 4 बजे मुरी से राउरकेला के ले लिए चली मालगाड़ी 4:30 बजे के करीब इंजन फेल होने के कारण किता गौतम धारा के बीच बरवादाग के समीप खड़ी हो गई। जिसके कारण हावड़ा हटिया एक्सप्रेस किता स्टेशन पर एक घण्टे, गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस सिल्ली स्टेशन पर 40 मिनट, पटना हटिया एक्सप्रेस मुरी स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी रही। जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। हावड़ा हटिया एक्सप्रेस एवं गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस के कई यात्री उतर कर बसों से गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए। हावड़ा रांची एक्सप्रेस ट्रेन को कीता से गंगा घाट तक डाउन लाइन से भेजा गया। जिससे हावड़ा रांची एक्सप्रेस 3 घंटा तथा गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस 2 घंटा पटना हटिया एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से रांची पहुंची। इधर  सिल्ली स्टेशन मास्टर ने बताया कि उक्त मालगाड़ी पर अत्यधिक  लोड रहने के कारण इंजन खींच नहीं पाया। लगभग 7 बजे मुरी से अतिरिक्त इंजन भेजा गया तब जाकर 8:30  बजे उक्त माल गाड़ी को गौतम धारा पहुंचाया गया। तब जाकर अन्य ट्रेनों का आवागमन प्रारंभ हो सका।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने