GA4-314340326 तीरंदाजी सेंटर सिल्ली में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

तीरंदाजी सेंटर सिल्ली में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

 

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
silli(ranchi)   बिरसा मुंडा तीरंदाजी सेंटर सिल्ली में सिंहपुर नर्सिंग होम मुरी की ओर से गुरूवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में  तीरंदाजों के अलावा वुशू के  खिलाड़ियों का  बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। जांच डा. के के सिन्हा ने की। डा. सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने अपने शरीर के सभी तरह की जांच करानी चाहिए।  शिविर में चिकित्सक ने  बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स बताया। उन्होंने खिलाड़ियों  को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस आयोजन से शिविर में उपस्थित खिलाड़ी काफी खुश दिखे। कोच प्रकाश राम एवं शिशिर महतो ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद  दिए ।इस मौके पर डॉ अभिना, डॉ एस चेन्नया, डॉ अवधेश कुमार एएनएम  टिस्टो गोराई, माला कुमारी, धमेशवर, सचिन, संतोष आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने