GA4-314340326 रिंग रोड निर्माण के दौरान हेसल पाहनटोली का कनेक्ट रोड किया बंद, ग्रामीणों ने रिंग रोड में किया विरोध प्रदर्शन

रिंग रोड निर्माण के दौरान हेसल पाहनटोली का कनेक्ट रोड किया बंद, ग्रामीणों ने रिंग रोड में किया विरोध प्रदर्शन

विरोध करते ग्रामीण
angara(ranchi)  रिंग रोड निर्माण एजेंसी के द्वारा हेसल पाहनटोली तक पहुंच पथ बंद कर दिये जाने के विरोध में गुरूवार को ग्रामीणों ने रिंग रोड में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का नेतृत्व हेसल मुखिया कविता देवी, कुरमी विकास मोरचा के केन्द्रीय प्रधान महासचिव रामपोदो महतो व भाजपा रांची जिला ग्रामीण मीडिया प्रभारी रामसाय मुण्डा कर रहे थे। कविता देवी ने बताया कि रिंग रोड निर्माण एजेंसी के द्वारा गांव के लिए पहुंच पथ बनाने का आश्वासन देकर काम किया जाता रहा। लेकिन सड़क तो नही ही बनाया उलटे कनेक्ट रोड को बंद कर दिया। रातोंरात दीवार खड़ी कर रोड को बंद कर दिया गया। रामपोदो महतो ने कहा कि जबतक गांव के पहुंच पथ का निर्माण नहीं होगा, रिंग रोड पर काम होने नहीं दिया जायेगा। रोड के अभाव में गांव टापू बन जाएगा।
कनेक्ट रोड के अभाव में गिरते पड़ते गांव तक पहुंचते है ग्रामीण: रामसाय मुण्डा

रामसाय मुण्डा
रामसाय मुण्डा ने बताया कि मुख्य सड़क के पास से गांव के कनेक्ट सड़क को बंद कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को अपने घर तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। गांव तक पहुंचने के कोई मार्ग नही बचा। किसी तरह ग्रामीण गिरते पड़ते गांव तक पहुंचते है। इससे हमेशा दुर्घटना हो रही है।  इस अवसर पर रजनी कच्छप, फागू पाहन, सूरज पाहन, लालकिशुन पाहन, सरोज पाहन, महेन्द्र पाहन, रवि पाहन, विनोद पाहन, राजेश पाहन, प्रेम पाहन, उर्मिला देवी, गंगा देवी, सुनीता देवी, हेमंती देवी, सुशीला देवी, संगीता देवी, सरिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने