बोलेरो को रौंदनेवाला हाइवा। |
Anup Mahto/ Silli (Ranchi): सिल्ली-टीकर मार्ग पर मंगलवार (11 जुलाई) देर रात रांग साइड चल रहे एक बेकाबू हाईवा (JH02BJ-3444) ने झाबरी के पास खड़ी बोलेरो को रौंद दिया। बोलेरो में नौ लोग सवार थे। सभी गंभीर रूप से घायल हैं। दो की स्थिति नाजुक है। सभी घायलों को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है। झाबरी के ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो में सवार लोग शादी का लगन लेकर जा रहे थे। बोलेरो में नौ लोग सवार थे। इनमें से एक युवक झाबरी का ही रहने वाला है, उसे उतारने के लिए बोलेरो रुकी थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे हाईवा ने बोलेरो को कुचल दिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो हाइवा के नीचे दब गया। उसमें सवार सभी लोग लहूलुहान होकर अंदर ही फंस गए। चीख-पुकार मच गई। हाइवा के ड्राइवर-खलासी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। सिल्ली पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है।
बोलेरो की स्थिति बता रही कितना भीषण था एक्सिडेंट
ग्रामीणों ने बोलेरो में फंसे लोगों को निकाला
झाबरी के ग्रामीण चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बोलेरो में फंसे घायलों को निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो की बॉडी को छेनी-हथौड़ा से काटकर साबल की मदद से लोहे को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला, तब तक सिल्ली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सिल्ली अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया।
सिल्ली का बालू माफिया लीज पर ले रखा है हजारीबाग का हाइवा
सिल्ली का रहनेवाला एक बालू माफिया हजारीबाग और रामगढ़ के कई हाइवा को लीज पर ले रखा है। रात में इन हाइवा पर अवैध रूप से बालू लोडकर रांची भेजता है। रांची में एक हाइवा बालू 55 से 60 रुपए में बिक जाता है। जिस हाइवा से दुर्घटना हुई है, वह हजारीबाग निवासी प्रेम कुमार का बताया जा रहा है। इसके खिलाफ चालान भी कटा हुआ है।
अवैध बालू के कारोबार के कारण हो रहीं दुर्घटनाएं
लोगों का कहना है कि झाबरी में एक बालू माफिया ने अवैध रूप से अपना विशाल बालू डंप बना रखा है। वह राढ़ू नदी से बालू निकाल कर यहां जमा करता है और रात के अंधेरे में जेसीबी के जरिए हाइवा में अवैध रूप से लोड कर रांची और दूसरे शहरों में भेजता है। इस अवैध बालू डंप से दुर्घटना स्थल की दूरी करीब तीन सौ मीटर है। वह हाइवा रात में तेज रफ्तार बालू लोड करने के लिए इस डंप में आ रहा था। पहले भी इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: बैजनाथ की मौत के जिम्मेदार ट्रैक्टर चालकों पर क्यों न हो कार्रवाई
Hiva going to load sand in Silli trampled Bolero, condition of nine critical
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.