GA4-314340326 हुजूर हाथियों के आतंक से मुक्ति दिलाइए, नही तो हाथी हमें मुक्ति दे देंगे

हुजूर हाथियों के आतंक से मुक्ति दिलाइए, नही तो हाथी हमें मुक्ति दे देंगे

डीएफओ से मिलते उमेश कुमार बड़ाईक
Angara (Ranchi)  “हुजूर हाथियों के आतंक से मुक्ति दिलाइए, नही तो हाथी हमें मुक्ति दे देंगे, गांवों में जंगली हाथियों के आतंक से पिछले तीन माह से त्राहिमाम मचा हुआ है”। उक्त बातें ग्राम प्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक मंगलवार को रांची डीएफओ श्रीकांत वर्मा से बोल रहे थे। उमेश कुमार बड़ाईक के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएफओ से मिलने उनके रांची स्थित कार्यालय पहुंचा था। उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि तीन माह से हाथियों का आतंक अनगड़ा प्रखंड के दर्जनों गांवों में है। लेकिन वनविभाग क्षेत्र से हाथियों को खदेड़ने के प्रति गंभीर नही है। शाम ढलते ही ग्रामीण जंगली हाथियों के डर से अपने अपने घरों में बंद हो जाते है। ग्रामीण दहशत में जीवन जी रहे है। डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने कहा कि वे स्वयं मामले को देखेंगे। जल्द ही हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाया जाएगा। इसके अलावा हेसल में बननेवाले खेल मैदान पर भी चर्चा किया गया। हेसल मुखिया कविता देवी ने बताया कि जिला से भूमि आबंटन के बावजूद रेंजर खेल मैदान बनाने नहीं दे रहे है। प्रस्तावित खेल मैदान में वन विभाग जबरन पौधरोपण करा रहा है। खेल मैदान बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी। वहीं पौधरोपण में व्यापक लूट खसोट किया जा रहा है। मौके पर बरतू मुंडा, कृष्ण करमाली सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने