GA4-314340326 Jharkhand: जयप्रकाश भाई पटेल बनेंगे भाजपा विधायक दल के नेता !

Jharkhand: जयप्रकाश भाई पटेल बनेंगे भाजपा विधायक दल के नेता !

 * आज विधायक दल की बैठक में घोषणा संभव * सचेतक के नाम पर भी बन सकती है सहमति

दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ पटेल।

Ranchi (Jharkhand): झारखंड में भाजपा (BJP) विधायक दल के नेता जयप्रकाश भाई पटेल (Jai Prakash Bhai Patel) का बनना लगभग तय हो गया है। आज (27 जुलाई) शाम सात बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधायक दल के नेता के साथ ही सचेतक के नाम पर विधायकों की राय ली जाएगी। बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और प्रदेश पार्टी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व अपने तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान जयप्रकाश भाई पटेल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केएल संतोष और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई से मिलकर बुधवार को झारखंड लौटे। पटेल से जब इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाऊंगा। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। सूत्रों का दावा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर पटेल दिल्ली गए थे। बताते चले कि बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बन जाने के बाद से विधायक दल के नेता का पद खाली है। मुख्य सचेतक के पद पर विरंची नारायण हैं, सचेतक का पद खाली है।

जेपी भाई पटेल ही क्यों...

सूत्रों का कहना है कि भाजपा मिशन 2024 को लक्ष्य करके अपना फील्ड सजा रही है। चूंकि, झारखंड की राजनीति में आदिवासी और महतो जाति की प्रभावशाली हिस्सेदारी है। ये दोनों जातियां शुरू से सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की कोर वोटर रही हैं। भाजपा इसे ध्यान में रखकर संगठन और विधायक दल में नियुक्तियां कर रही है। इसी रणनीति के तहत प्रदेश अध्यक्ष का पद दीपक प्रकाश लेकर आदिवासी समाज से आनेवाले बाबूलाल मरांडी को सौंपा गया है। और अब महतो समाज से आनेवाले जयप्रकाश भाई पटेल को विधायक दल का नेता बनाने जा रही है। इस पद पर मांडू से विधायक पटेल की नियुक्ति के पीछे एक और महत्वपूर्ण कारण यह है कि वे भाजपा में झामुमो बैकग्राउंड के नेता हैं। उनके पिता स्व. टेकलाल महतो झारखंड आंदोलन के बड़े नेताओं में से एक थे। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के काफी करीबी और भरोसेमंद नेता थे। हालांकि, माना जाता है कि झामुमो ने उन्हें वह पद नहीं दिया, जिसके हकदार थे। 


Jharkhand: Jayaprakash Bhai Patel will become the leader of the BJP Legislature Party!

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने