GA4-314340326 अनगड़ा में कुरमी महासभा के जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए मैट्रिक व इंटर के टॉपर

अनगड़ा में कुरमी महासभा के जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए मैट्रिक व इंटर के टॉपर

 

टापर को सम्मानित करते खीरू महतो
angara(ranchi)  झारखंड कुरमी महासभा के द्वारा रविवार को अनगड़ा स्थित जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में 9 वीं जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में टॉपर कुरमी समाज के 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य खीरू महतो, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, जेटीयू के रजिस्ट्रार डा. अमर कुमार चौधरी थे। खीरू महतो ने कहा कि संघर्ष, लगन और मेहनत से ही सफलता पायी जा सकती है, शार्टकट से कभी ऊंचाइयों पर नहीं पहुंचा जा सकता, इसलिए चुनौतीपूर्ण रास्ते को स्वीकार करते हुए जीवन में सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। रामटहल चौधरी ने कहा कि समाज सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाता है. समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है, प्रतिभावान सीमित संसाधनों के बावजूद सफलता की शिखर तक पहुँचते है। डा. अमर कुमार चौधरी ने कहा कि समाज के प्रोत्साहन एवं सहयोग से ही प्रतिभाएं निखरती हैं. प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी समाज की भी है। अध्यक्षता सकलनाथ महतो, संचालन गोवर्धन महतो व बृजलाल महतो ने की। इस अवसर पर झाकुम के अध्यक्ष कुमेश्वर महतो, महासचिव कारीनाथ महतो, डा. धनंजय कुमार, सुरेन्द्र महतो, ब्रजमोहन गांधी, रणधीर चौधरी, मोहन महतो, बालकुमार महतो, ज्योतिष महतो, राजू महतो, डॉ मनरखन महतो, जगन्नाथ महतो, रामेश्वर महतो, विष्णु महतो, धनेश्वर महतो, संजय महतो, गोवर्धन महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने