GA4-314340326 राष्ट्रीय तैराक अमन जायसवाल बने जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के खेल प्रभारी

राष्ट्रीय तैराक अमन जायसवाल बने जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के खेल प्रभारी

अमन जायसवाल
angara(ranchi)  राष्ट्रीय तैराक अमन जायसवाल को मंगलवार को सिकिदिरी स्थित जनकल्याण समर्पण संस्थान का खेल प्रभारी बनाया गया। इस बात का निर्णय मंगलवार को ढेलवाखुट्टा में हुई संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की। सुजीत कुमार ने बताया की अमन कुमार जायसवाल के खेल प्रभारी बनाए जाने और उनके अनुभव का लाभ इस क्षेत्र के बच्चों को होगा आने वाले समय में अमन जायसवाल के नेतृत्व में संस्थान खेल को बढ़ावा देने व बच्चों को प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा, इस वर्ष अक्टूबर से संस्थान के द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमे एथलेटिक्स, फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, टेबल टेनिस आदि खेल शामिल होंगे। खेल प्रभारी बनाए जाने पर अमन जायसवाल ने कहा कि जिस संस्थान ने आगे बढ़ाया आज उसी संस्थान का खेल प्रभारी बनना मेरे लिए गर्व की बात है मैं संस्थान के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। अमन कुमार जायसवाल को खेल प्रभारी बनाए जाने पर महासचिव सत्यपाल राउत, सचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष रमण कुमार, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार दीपू, रामाश्रय प्रसाद, पवन गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद सैनी, शंकर स्वामी, विजय सिंह, कुंती देवी, संदीप कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार आदि ने बधाई दी है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने