GA4-314340326 मेडिकल सेवा की रीढ़ हैं नर्सें: सुदेश महतो

मेडिकल सेवा की रीढ़ हैं नर्सें: सुदेश महतो

केपिंग सेरेमनी में शामिल सुदेश कुमार महतो
Angara (Ranchi) पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि मेडिकल सेवा की बेकबोन नर्स है। नर्सिंग के बगैर मेडिकल सेवा की कल्पना नही की जा सकती। सुदेश कुमार महतो शनिवार को नाईटिंगल स्कूल आफ नर्सिंग हेसल मिलन चौक में आयोजित प्रशिक्षुओं की लाईटिंग एंड कैपिंग केंडल सेरेमनी में बोल रहे थे। मौके पर जीएनएम व एएनएम के 80 प्रशिक्षुओं ने कैंडल जलाकर आजीवन मानव सेवा का संकल्प लिया। प्रशिक्षु नर्सो का केपिंग सेरेमनी किया गया। विशिष्ट अतिथि आजसू प्रवक्ता डा. देवशरण भगत, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा, जिला परिषद सदस्य अनगड़ा प्रतिनिधि रामसाय मुण्डा, प्रो. एल उरांव, दिनेश ठाकुर, रिम्स नर्सिंग की प्रिंसिपल वीणा बारला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के संस्थापक अजीत कुमार महतो व संचालन हुलास डांडेल ने की। 

सुदेश कुमार महतो ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचुल परिवर्तन करने की जरूरत 

केपिंग सेरेमनी का उदघाटन करते सुदेश कुमार महतो
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचुल परिवर्तन करने की जरूरत है। मेडिकल क्षेत्र को अपडेट करने के लिए निजी क्षेत्र के बढ़ावा देने की जरूरत है। सरकार सिर्फ मानिटरिंग करे। निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने से मेडिकल संबंधी समस्या का समाधान हो जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों को हम भरोसा नहीं दे पा रहे है। हमें भरोसा का माहौल तैयार करना होगा। नर्सो को नेतृत्व गुणों का भी विकास करना होगा। नर्सो का एकमात्र उददेश्य रोगियों का हरसंभव जीवन बचाने की होनी चाहिए। बेहतर से बेहतर सेवा देनी होगी। सिर्फ सरकार के भरोसे हम आम जनता को बेहतर मेडिकल सेवा उपलब्ध नही करा सकते है। इस अवसर पर प्रशिक्षु नर्सो के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर कालेज की सचिव राजबाला महतो, प्राचार्या लखीया लकड़ा, कुलप्रकाश नर्सिग कालेज के संस्थापक कुलदीप सिंह, आजसू के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भोगता, पारसनाथ उरांव, प्रकाश लकड़ा, जलनाथ चौधरी, जितेंद्र सिंह, काशीनाथ महतो, बीरबल बैठा, गोपाल महतो, जगरनाथ महतो, सूरज नारायण महतो, गबेश्वर महतो, प्रभात महतो, राजेन्द्र महतो, छोटू सिंह, राजेश पाहन सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने