GA4-314340326 खिजरी विधायक के निर्देश पर वनविभाग ने हाथी भगाने का लेकर कुच्चू के रासाबेड़ा में सोलर टार्च व पटाखा का किया वितरण

खिजरी विधायक के निर्देश पर वनविभाग ने हाथी भगाने का लेकर कुच्चू के रासाबेड़ा में सोलर टार्च व पटाखा का किया वितरण

सोलर टार्च का वितरण करती प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि
angara(ranchi)  जंगली हाथियों के आंतक से प्रभावित कुच्चू पंचायत के रासाबेड़ा में शुक्रवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के निर्देश पर वनविभाग की ओर से हाथी भगाने के लिए सामग्री का वितरण किया गया। ग्रामीणों के बीच तीन सोलर सर्च लाइट व 15 सेट पटाखा का वितरण किया गया। वितरण विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राजेन्द्र मुण्डा, अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव व पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव ने की। बाद में विधायक प्रतिनिधि गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। राजेन्द्र मुण्डा ने बताया कि गांव की समस्याओं को सूचीबद्ध कर इसकी जानकारी विधायक राजेश कच्छप को दी जाएगी। तबीयत खराब होने के कारण विधायक स्वयं गांव में उपस्थित नही हो सके। 7 जुलाई को रासाबेड़ा निवासी करमसिंह बेदिया को जंगली हाथियों ने कुचलकर मार डाला था। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है। ग्रामीणों ने गांव तक पहुंच पथ निर्माण, पेयजल व बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर सिद्दीक अंसारी, छोटेलाल महतो, अजय करमाली, मुनेश करमाली, सरिता देवी, संगीता कैथा, अनिता देवी, संगीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने