GA4-314340326 बीजुपाड़ा में सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, टायर जलाकर रोड जाम

बीजुपाड़ा में सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, टायर जलाकर रोड जाम

बीजुपाड़ा चौक पर टायर जलाकर जाम लगाते लोग।

Chanho (Ranchi): मांडर और हटिया विधानसभा क्षेत्र से CPM के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सुभाष मुंडा (Subhash Munda) की हत्या के विरोध में गुरुवार को आदिवासी संगठनों ने चान्हो प्रखंड के बीजुपाड़ा और चामा चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विभिन्न आदिवासी संगठनों से जुड़े दर्जनों लोग सुबह में बीजुपाड़ा चौक पहुंचे और नारा लगाते हुए हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग करने लगे। इसके बाद मुख्य सड़क पर टायर जलाकर एनएच-39 (रांची-डाल्टनगंज मार्ग) को लगभग आधा घंटे तक जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रंजय कुमार ने उन्हें समझा- बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद जितेंद्र उरांव, मघी उरांव और रजनीश उरांव की अगुवाई में सभी लोग सुभाष मुंडा की अंतिम यात्रा में शामिल होने नगड़ी रवाना हो गए।

खलारी-बीजुपाड़ा मार्ग एक घंटा जाम रहा 

 इधर, हत्या के विरोध में चामा चौक जाम होने से खलारी-बीजुपाड़ा मार्ग पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। हत्या के विरोध में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए सड़कों पर आंशिक रूप से छोटे-बड़े वाहन चलते रहे। दुकानें खुली रहीं, लेकिन आम दिनों की अपेक्षा  चौक-चौराहों पर भीड़भाड़ नहीं देखी गई। वहीं, एहतियात के तौर पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

देखिए विरोध प्रदर्शन का फोटो...


यह भी पढ़ें: दलादिली चौक पर गोली मारकर माकपा नेता की हत्या

Protest against the murder of Subhash Munda in Bijupada, road jammed by burning tires

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم