GA4-314340326 मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में सिल्ली सीएचसी ने पत्रकार एकादश को हराया

मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में सिल्ली सीएचसी ने पत्रकार एकादश को हराया

दोनोंं टीमों के खिलाड़ी
Silli (Ranchi) सिल्ली सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सिद्धेश्वर बास्के के पहल पर शनिवार को सिल्ली स्टेडियम के समीप सिल्ली सीएचसी एकादश व पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें सीएचसी एकादश ने पत्रकार एकादश को 8 विकेट से हराकर विजेता बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर कुल 62 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए सीएससी एकादश ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब डॉक्टर विवेक को दिया गया। मैच का संचालन ललन कुमार, राजेश राय व वैभव कुमार महतो ने किया।  मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व चिकित्सा प्रभारी ने एवं चिकित्सा कर्मियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। वहीं चिकित्सा प्रभारी ने कहा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने एवं खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रखंड चिकित्सा प्रभारी का सराहनीय प्रयास: वीणा चौधरी 

पुरस्कार देती वीणा चौधरी
जीप उपाध्यक्ष ने विजेता एवं उप वजेता टीम को बधाई देते हुए  चिकित्सा प्रभारी के पहल की सराहना की एवं मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत छुटे बच्चों बच्चों को टीकाकरण के लिए लोगों से अपील की। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि इस तरह के पहल से निश्चित तौर पर क्षेत्र में खेल को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर डॉ सिद्धेश्वर बास्के, ललन कुमार, राजेश राय,  छोटेलाल पटेल, मारुति नंदन चक्रवर्ती, शशि भूषण चौबे, दीपक कुमार, संजीव कुमार महतो, संजय कुमार महतो, संजय कोइरी, ब्रजकिशोर महतो, जादु गोरांई, कमल कुमार दे, सुरेंद्र महतो पत्रकारविष्णु गिरी, अरविंद कुमार, तारकेश्वर महतो, कमलेश महतो, ओम प्रकाश सिंह, भुनेश्वर महतो, प्रदीप प्रमाणिक, नन्द किशोर साय, दिनेश बनर्जी, सुशील महतो रमाकांत विश्वकर्मा, परविंदर पांडे, कमलेश दुबे, गुड्डू कुमार,  राजू पांडे, विजय नंदन प्रसाद,कमलेश महतो, विनोद बनर्जी, जनक महतो आदि शामिल थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने