GA4-314340326 एक साल से रिक्त है सोनाहातू पूर्वी का जिला परिषद सदस्य का पद

एक साल से रिक्त है सोनाहातू पूर्वी का जिला परिषद सदस्य का पद

 

प्रहलाद लोहरा
Om Prakash Singh / Sonahatu (Ranchi) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में सोनाहातू प्रखंड से दो जिला परिषद सदस्य पद के लिये निर्वाचन हुये थे। सोनाहातू पूर्वी से प्रह्लाद लोहरा तथा पश्चिमी से मंजू सिंह मुंडा निर्वाचित हुये थे। प्रह्लाद लोहरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीणा मुंडा को लगभग  एक हजार वोट से हराया था। परंतु तीन माह बाद सोनाहातू पूर्वी के जिला परिषद सदस्य  प्रह्लाद लोहरा ने इस्तीफा दिया था। 23 जुलाई 2022 को उसने राज निर्वाचन आयोग और रांची डीसी को अपना इस्तीफा दिया था। एक साल बीत जाने के बाद भी सोनाहातू पूर्वी के लिये जिला परिषद सदस्य पद का उपचुनाव नहीं हुआ। जिस कारण पूर्वी जिला परिषद सीट खाली पड़ा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि जिस क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य नहीं होता है। उसमें 15वां वित्त आयोग की राशि नहीं दी जाती है। साल भर से सोनाहातू पूर्वी को 15वां वित्त आयोग की राशि से विकास काम नहीं हो पाया है। इस संबंध में सोनाहातू सीओ प्यारेलाल ने कहा कि सोनाहातू पूर्वी में जिला परिषद सदस्य का खाली सीट का सूचना रांची डीसी को दिया गया है। चुनाव कराना राज्य सरकार के अधीन है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने