GA4-314340326 अनगड़ा-हुण्डरू फाल मार्ग निर्माण करा रही कंपनी ने गेतलसूद चौक में पुलिया से गाद निकालकर रैयती भूमि में फेंका, रैयत ने किया विरोध

अनगड़ा-हुण्डरू फाल मार्ग निर्माण करा रही कंपनी ने गेतलसूद चौक में पुलिया से गाद निकालकर रैयती भूमि में फेंका, रैयत ने किया विरोध

रैयती भूमि में फेंका गया गाद
Angara (Ranchi) अनगड़ा-हुण्डरू फाल मार्ग निर्माण करा रही कंपनी के द्वारा गेतलसूद चौक में शनिवार को पुलिया की सफाई के दौरान निकाले गए गाद को रैयती भूमि में फेंक दिये जाने का रैयत राजेश केसरी ने विरोध किया है। इस बात को लेकर राजेश केसरी ने पथ निर्माण विभाग के अभियंता को पत्र लिखकर गाद को हटाने व नाला बनाकर उसे स्लेब से ढंकने की मांग की है। गोंदलीपोखर निवासी राजेश केसरी की पुलिया के बगल में ही भूखंड है। 
गाद को हटाकर नाला का निर्माण कर स्लैब से ढंका जाए: रैयत राजेश केसरी
रैयत राजेश केसरी
राजेश केसरी ने बताया कि निर्माण कंपनी मेरे भूखंड में फेंके गये गाद को हटाये व नाला का निर्माण कराकर उसे स्लेब से ढंक दें। सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण गाद को मेरे भूखंड में फेंक दिया गया। 

बार बार आग्रह के बावजूद घनी आबादी वाले गेतलसूद में पु़लिया का निर्माण नही हुआ: जैलेन्द्र कुमार महतो




भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार
भाजपा के पूर्व रांची जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि गेतलसूद चौक में पुलिया निर्माण की जरूरत थी। पुलिया मिटटी से ढंक गई है। अनगड़ा से हुण्डरूफाल के बीच में अनेक जगहों पर बगैर जरूरत के पुलिया का निर्माण किया गया। लेकिन बार बार आग्रह के बावजूद घनी आबादी वाले गेतलसूद में पु़लिया का निर्माण नही किया गया। इससे हमेशा जलजमाव की स्थित बनी रहती है। सिर्फ गाद निकाल देने से समस्या का स्थायी समाधान नही हो सकता। पुलिया का निर्माण करना ही होगा। 

वीडियो देखें...


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم