GA4-314340326 ईद-गोला मार्ग को बार बार बंद करा रही निर्माण कंपनी, मार्ग बंद कराने का विभागीय आदेश नही

ईद-गोला मार्ग को बार बार बंद करा रही निर्माण कंपनी, मार्ग बंद कराने का विभागीय आदेश नही

मिटटी गिराकर जाम किया गया सड़क
angara(ranchi)  ओरमांझी-गोला पथ के ईद मोड़ से जोबला घाटी होकर गुजरने वाली सड़क पर गुरुवार को भी इस मार्ग को मिट्टी गिराकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि रोड को बंद करने संबंधी कोई विभागीय निर्देश नही दिया गया है। बार बार निर्माण कंपनी के द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है। सिकिदिरी थानाप्रभारी सत्यप्रकाश रवि ने कहा कि कई दिनों से मार्ग को बंद करने संबंधी विभागीय आदेश मांगा जा रहा है। लेकिन निर्माण कंपनी के पदाधिकारी अभी तक कोई आदेश नही दिया है। हमेशा टाल-मटोल किया जा रहा है। इससे पूर्व भी सड़क पर मिट्टी डालकर बंद किया गया था परंतु दुकानदारों के विरोध करने पर चालू किया गया था। ईद मोड़ के समीप सड़क के किनारे होटल, ढ़ाबा और रेस्टूरेंट के संचालकों ने कहा कि सड़क बंद हो जाने से हमारे सामने भुखमरी की नौबत आ जाएगी। पैसे कर्ज लेकर इसे बनाया है। अभी ठीक से पैसे भी ठीक से कमाया नहीं है। एक रेस्टूरेंट संचालक ने बताया की लाखों रुपया बैंक से कर्ज लेकर रेस्टूरेंट खोला था। अभी लोन चुकता भी नहीं हुआ है। सड़क बंद होने से हमलोग बर्बाद हो जाएंगे। होटल, ढ़ाबे और रेस्टूरेंट में काम करने वाले करीब एक से डेढ़ सौ कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। विभाग सड़क को बंद ना करे बल्कि कार्यस्थल के समीप डायवर्सन कर वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि सड़क का निर्माण भी हो और हमारा रोजगार भी चल सके। उल्लेखनीय है की उक्त सड़क में जोबला के समीप से भारत माला प्रोजेक्ट की सड़क गुजरेगी। इसको देखते हुए सड़क को बंद किया गया है। अब छोटे चार पहिया वाहन को सिकिदिरी परियोजना के पावर हाउस के घाटी के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने