बैठक में 52 पड़हा राजा के पदाधिकारी व सदस्य। |
Namkum (Ranchi): उदयपुर सिटी परगना 52 पड़हा राजा की बैठक गुरुवार को पड़हा जतरा मैदान खरसीदाग में बैठक हुई। अध्यक्षता हरिश्चंद्र सिंह मुंडा ने की। इस बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में 52 पड़हा राजा को भंग करनेवाले निर्णय को सर्वसम्मति से रद्द कर दिया गया। साथ ही, 52 पड़हा राजा की वर्तमान समिति में जो अधिकारी व सदस्य हैं, सभी अपने-अपने पदों पर बने रहेंगे। बैठक के दौरान पड़हा राजा साहब एवं संरक्षक की ओर से तीनों सदस्यों से जो स्पष्टीकरण मांगा गया था, उनका जवाब संतोषजनक प्राप्त हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामीण मिले जवाब से संतुष्ट हुए।
बैठक में इन्होंने की शिरकत
बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप तिर्की, महेंद्र कच्छप, मतियस उरांव, सुशीला भुटकुंवर, मरियम लकड़ा, सुरेश नायक, रितेश उरांव, शिवचरण कच्छप, कल्याण लिंडा, चामू बेक, जीता कच्छप, एतवा कच्छप, ब्रिस मिंज, महादेव मुंडा, संदीप मुंडा, मदन टूटी, महावीर मुंडा, जुड़ा पाहन, सिलास मसीह होरो, करमा गाड़ी, याकुब लकड़ा, सहदेव सिंह, देवी दादेल, हरीश सिंह गुझू, अनुज मुंडा आदि उपस्थित थे।
There will be no change in Udaipur City Pargana 52 Padha Raja, all will remain in their posts
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.