GA4-314340326 जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने हेसल रिंग रोड अंडरपास के पास किया विरोध प्रदर्शन

जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने हेसल रिंग रोड अंडरपास के पास किया विरोध प्रदर्शन

अंडरपास के विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।
Angara (Ranchi)  जलजमाव से परेशान बाहेया के ग्रामीणों ने शनिवार को हेसल रिंग रोड अंडरपास के पास विरोध-प्रदर्शन किया। रांची-मुरी मार्ग में हेसल से बाहेया जानेवाले सड़क पर रिंग रोड अंडर पास के पास जलजमाव से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रिंग रोड अंडर पास से जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से मार्ग पर घुटने तक पानी जमा है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार भोगता ने कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं किया गया। पीएमजीएसवाई के तहत यहां सड़क निर्माण कराने के लिए फरवरी में सांसद व विधायक ने योजना का शिलान्यास किया था। लेकिन 5 माह बाद भी काम प्रारंभ नहीं हुआ। इस अवसर पर कृष्णा भगत, शंभूनाथ गंझू, नीलम दिवान, मुकूल कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे। इधर ग्रामीणों के विरोध के बाद रिंग रोड निर्माता कंपनी ने अंडरपास से पानी निकासी की तात्कालिक व्यवस्था बना दी। पानी का जमाव खत्म हो गया।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने