|
मिलेट अनाज को लेकर जागरूकता शिविर |
sonahatu(ranchi) प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को प्रमुख विक्टोरिया देवी की अध्यक्षता में खरीफ सह मिलेट वर्ष 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कर्मियों के साथ प्रगतिशील किसान एवं कृषक मित्रों भी शामिल हुए। प्रमुख ने कार्यशाला की शुरुआत करते हुए लोगों को निर्देश दिए कि वर्तमान परिस्थिति में किसानों को उचित परामर्श एवं सहयता मिलना बहुत जरूरी है। ऐसी स्थिति में किसानों को वैकल्पिक कृषि को प्राथमिकता देना होगा। इसके बाद बीडीओ सुचित्रा मिंज ने संबोधित करते हुए जमीनी स्तर पर किसानों को उचित परामर्श एंव जानकारी पहुंचाने का दायित्व सभी कर्मियों का होना चाहिए। किसानों को समय के अनुकूल अपने फसलों का चयन करते हुए कृषि कार्य करें। इसके लिए कृषि विभाग एव सहयोगी संस्थाओं से सहयोग ले ताकि किसान भाइयों को कम से कम नुकसान हो सके। बीएओ बिष्णु खंडित द्वारा कृषकों को मिलेट आधारित मोटे अनाजो की खेती करने का सुझाव दिए। बीटीएम दीनानाथ भगत द्वारा खरीफ मौसम में बोए जाने वाले फसलों एवं होने वाले मौसमी बीमारी व बचाव के उपाय बताए, साथ ही कम अवधि वाले बीजों का चयन ,उपरी खेतों में मोटे अनाज जैसे मडुवा, गोंदली,बजरा, ज्वार,कंगनी, कोदो, सांवा,दलहन में उरद,राहर जैसे फसलों को लगाकर नुकसान की भरपाई किया जा सकता है। विलुप्त हो चुकी है ऐसे फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किए। अंत में प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिष्ण खंडित ने धन्यवाद ज्ञापन दिया व समापन किया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.