मतदान केंद्र के लिए रवाना होते मतदानकर्मी। |
Anup Mahto/ Silli (Ranchi): पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड की सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार को मूरी में बंगाल बार्डर पर सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में शामिल सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप व मूरी थाना प्रभारी विपुल कुमार झा अपने-अपने थाने की पुलिस बल का नेतृत्व कर रहे थे। झारखंड से बंगाल जानेवाले हर वाहन की कड़ाई से जांच की जा रही थी। वाहन में सवार लोगों के बैग और थैलों की तलाशी ली जा रही थी। पुलिस के जवान हर आने-जानेवाले की फोटोग्राफी कर रहे थे। सिल्ली डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि बंगाल में 8 जुलाई को होनेवाले पंचायत चुनाव के मतदाता को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
11 जुलाई को आएगा परिणाम
झारखंड के मूरी से सटे पुरुलिया जिला सहित पश्चिम बंगाल में 74 हजार से ज्यादा जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत में 8 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। चुनाव नतीजे 11 जुलाई को घोषित होंगे। लेकिन, चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। बताते चले कि चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी (TMC), भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और माकपा (CPM) कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों में सौ ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
वीडियो भी देखिए...
Bengal Panchayat Election: Intensive checking of vehicles in Muri, photography of every passer-by
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.