GA4-314340326 आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ को केरल की तर्ज पर किया जाएगा सुदृढ

आदर्श आदिवासी पंचायत नवागढ़ को केरल की तर्ज पर किया जाएगा सुदृढ

नवागढ़ में केरल की टीम
Angara (Ranchi)  नवागढ़ पंचायत को आदर्श आदिवासी पंचायत बनाने की कवायद को गति देने के उद्देश्य मंगलवार को केरल की संस्था केईएलए(केला) के सदस्यों ने पंचायत का भ्रमण किया। केरल की पंचायत के तर्ज पर सुदृढ किया जाएगा। झारखंड और केरल सरकार ने एमओयू कर राज्य के कुल 22 पंचायत को आदर्श पंचायत का रुप देना तय किया है। इसमें नवागढ़ पंचायत भी शामिल है। इसके तहत पंचायत की जनता को सभी सेवा और सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर केईएलए के एक्सपर्ट सुनैना, डीओपीआर कंसल्टेंट धीरज महतो, रांची के डीपीएम वीणा सिन्हा, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया भुनेश्वर बेदिया, पंचायत समिति सदस्य फाल्गुनी शाही, सीडीपीओ रेणुका कुमारी, सन्तोष बेदिया, हरेकृष्ण चौधरी, पंचम भोगता आदि उपस्थित थे।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने