silli(ranchi) राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली में एक दिवसीय वुमेन आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली की प्राचार्या बी शरण अन्य अतिथियों कोच एवं खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं प्राचार्या ने तीर चला कर प्रतियोग्यता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिला के 80 महिला तीरंदाजों ने भाग लिया। जिसमे विवेकानंद विद्या मंदिर रांची, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू, कस्तूरबा विद्यालय राहे व सोनाहातू, लीड्स स्कूल नगड़ी, जोन्हा स्कूल एवं सिल्ली के खिलाड़ी शामिल हुए । वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन भी एक खेल की तरह है।जीवन में भी सुख दुख आते रहते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ आगे बढ़ता है। वहीं जीवन के खेल को जीतता है।खेल की तरह जीवन को भी आनंदित बनाइए। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथि ब्रजेश प्रसाद, कोच शिशिर महतो, एशियाई गेम्स पदक विजेता मधुमिता कुमारी एवं श्याम महतो ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
silli(ranchi) राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी सिल्ली में एक दिवसीय वुमेन आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल सिल्ली की प्राचार्या बी शरण अन्य अतिथियों कोच एवं खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं प्राचार्या ने तीर चला कर प्रतियोग्यता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिला के 80 महिला तीरंदाजों ने भाग लिया। जिसमे विवेकानंद विद्या मंदिर रांची, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू, कस्तूरबा विद्यालय राहे व सोनाहातू, लीड्स स्कूल नगड़ी, जोन्हा स्कूल एवं सिल्ली के खिलाड़ी शामिल हुए । वहीं समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवन भी एक खेल की तरह है।जीवन में भी सुख दुख आते रहते हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में धैर्य के साथ आगे बढ़ता है। वहीं जीवन के खेल को जीतता है।खेल की तरह जीवन को भी आनंदित बनाइए। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथि ब्रजेश प्रसाद, कोच शिशिर महतो, एशियाई गेम्स पदक विजेता मधुमिता कुमारी एवं श्याम महतो ने प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.