|
ध्वजारोहण करती नेहा महतो |
silli(ranchi) सिल्ली सुलुमजुड़ी स्थित अरुणिमा मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
मुख्य अतिथि झारखंड तीरंदाजी संघ के वरीय उपाध्यक्ष एवं सिल्ली बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर की अध्यक्ष नेहा महतो ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने देश के वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। साथ ही स्कूली बच्चो, शिक्षको तथा उपस्थित अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है। आज बाल गंगाधर तिलक का नाम भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। वे हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे अपने परिश्रम के बल पर पाठशाला में मेधावी छात्रों में बाल गंगाधर तिलक की गिनती होती थी।
महात्मा गांधी का एकमात्र लक्ष्य देश को आजादी दिलानी थी: पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश
|
नेहा महतो को सम्मानित करते स्कूल प्रबंधन के सदस्य |
पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार तो उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य भारत देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात फलस्वरूप वे सफल भी हुए। झंडोत्तोलन के पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया । स्कूली बच्चों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खास उत्साह देखा गया। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का फुल व बुके देकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर विद्यालय निदेशक रमन कुमार साहू, शांति साहू प्राचार्य राधेश्याम साहू, उप प्राचार्य नोनी गोपाल, बिरसा मुंडा आर्चरी कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, नंदिता महतो, विद्युत लाहा,हरिश कुमार,रीचा केडिया, जस्मीन मैम,वैनीशा, इंद्रानी, पार्वती,अमीषा, जागृति, सुनीता, राकेश, राकेश सिंह, ताजू, पूजा, विनोद, सौरभ, इसमिता, दीपा, अगस्ती, चीनीबाला, सिम्पी आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण उपस्थिति थे।
देखे नेहा महतो का उदबोधन:
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.