GA4-314340326 सहायक शिक्षकों ने सरकार की नीति का किया विरोध

सहायक शिक्षकों ने सरकार की नीति का किया विरोध

काला रिबन लगाकर विरोध करते शिक्षक
sonahatu(ranchi) त्रुटिपूर्ण सहायक आचार्य(शिक्षक) नियुक्ति नियमावली  के विरोध में सोनाहातू ओर राहे प्रखंड के टेट सफल  सहायक शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य  किया। इस  दौरान इन्होंने जेएसएससी  द्वारा जारी विज्ञापन में आवेदन नहीं भरने का निर्णय लिया। प्रखंड के सहायक  शिक्षकों ने कहा कि  जो पिछले 20 सालो से पढ़ाते आ रहे है साथ ही साथ टेट पास है और एनईपी ओर एनसीटीई अहर्ता को भी पूरा करते है और इतना ही नहीं अधिकतर सहायक शिक्षको का उम्र 50 वर्ष से अधिक हो गया है इसलिए पारा शिक्षकों को सीधे वेतनमान दे अन्यथा उग्र आंदोलन की शुरुआत होगी ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने