GA4-314340326 भारतमाला प्रोजेक्ट में बढ़ी दर पर हो मुआवजा राशि का भुगतान, पांचा में 16 गांव के किसानों की हुई महापंचायत

भारतमाला प्रोजेक्ट में बढ़ी दर पर हो मुआवजा राशि का भुगतान, पांचा में 16 गांव के किसानों की हुई महापंचायत

किसानों की महापंचायत
आमोद साहू/ormanjhi(ranchi)  भारतमाला परियोजना से प्रभावित ओरमांझी प्रखंड के 16 गांव के किसानो की महापंचायत रविवार को पंचायत सचिवालय पांचा में हुई। अध्यक्षता मुखिया सुफल महली व संचालन अनिरूद्ध साहू ने की। उपस्थित किसानों ने कहा एसी द्वारा निर्धारित बढी हुई मुआवजा राशि जबतक नही दिया जाएगा। भारतमाला परियोजना में कोई भी किसान अपनी भूमि नही देगें। कहा ज्यादतर किसानों की पुस्तैनी व पूर्वजों की जमीन है। जिसपर खेती कर परिवार का जीविका चलता है। बैठक में आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई। निर्णय लिया गया कि आंदोलन में महिला व बच्चे भी शामिल रहेगें। जिला परिषद सदस्य सरिता देवी ने कहा भारतमाला परियोजना में भूमि अधिग्रहण होने के बाद किसान हमे्शा के लिए विस्थापित हो जायेंगे। बावजूद ए.सी. द्वारा निर्धारित मुआवजा राशि 50.674 हजार प्रति डिसमिल पर समझौता के लिए किसान तैयार है। कहा भूमि का मापी कर पीलर भी गाड़ दी गई है। लेकिन अब किसानों को मुआवजा नही मिलने तक भूमि पर डोजरिंग नही करने दिया जाएगा। जिप सदस्य ने बताया जल्द ही आउटर रिंग रोड का निर्माण भी होना है। जिसमें भी क्षेत्र के काफी किसान प्रभावित होगें। किसानों को उचित मुआवजा नही मिला तो सभी किसान रोड पर आ जायेंगें। वहीं बैठक में सभी किसानों ने संगठित होकर मुआवजा के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने की बता कही है, और एक स्वर में मुआवजा नही तो जमीन नही, का नारा भी लगाए। 

इन गांवों के किसान महापंचायत में हुए शामिल

 कुटे, पांचा, मुटा, चाड़ु, नगडु, तेतरिया टोला, तापे, उपर नेगडु, हेट नगडु सहित 16 गांव के सैकड़ों किसान उपस्थित थे। 

राज्यसभा सदस्य प्रो. आदित्य प्रसाद साहू के प्रयासों से मुआवजा राशि बढ़ा, किसानों ने जताया आभार

भारतमाला परियोजना में प्रभावित क्षेत्र के 16 अलग-अलग गांव का मुआवजा राशि 9258 से 50.874 हजार रूपया निर्धारित किया गया है। जिसे बढाने को लेकर किसान  पिछले एक साल से परेशान थे। इस समस्या के समाधान को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों राज्यसभा सदस्य प्रो. साहू से मिला था। प्रो. साहू की पहल पर किसानों के साथ एसी व डीसी की वार्ता हुई। इसके बाद एसी द्वारा सभी किसानों को 50.674 रूपया प्रति डिसमिल मुआवजा राशि किया जाना प्रस्तावित किया गया। किसानों ने प्रो. साहू की इस पहल का स्वागत करते हुए आभार जताया है। 

मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर तीन दिवसीय कैंप 22 से

किसानों ने बताया कि 26 अगस्त को एसी द्वारा निर्धारित किये गये राशि का निर्णय आनेवाला है। इधर जिला भू-अर्जन व ओरमांझीअंचल के द्वारा मुआवजा राशि देने के लिए तीन दिवसीय कैंप (22-24 अगस्त)  कैंप लगाया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि किसानों को संगठित होने से रोकने व इनकी एकता को तोड़ने के लिए के लिए अलग-अलग तीन गांव को मुआवजा देने का प्रयास किया जा रहर है। जिसका 16 गांव के सभी किसान संगठित होकर विरोध करेंगे। 

महापंचायत में इनकी रही उपस्थिति

चाडु पंचायत की मुखिया रोजलिन लकड़ा, नवीन साहू, कृष्णा महतो, नारायण साहू, विरेंद्र साहू, प्रेमचंद भोगता, पारस महतो, फूलेंद्र महतो, आनंद महतो, फारूक अंसारी, ओमप्रकाश साहू, आशीष साहू, राजकिशोर महतो, नाजीर खान, कुलेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, मनोज महतो, मनेश पाहन सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने