गेतलसूद डैम का निरीक्षण करते पर्यटन सचिव |
विधायक बोले- गेतलसूद डैम कोरिडोर बनने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विशेष पहल पर गेतलसूद डैम का पर्यटक विकास किया जा रहा है। गेतलसूद डैम को राज्य का ए श्रेणी का पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। पिछले एक माह से गेतलसूद डैम को विकसित करने को लेकर गतिविधियां काफी तेज हो गई है। पर्यटन सचिव, वनविभाग के सचिव व उपायुक्त रांची लगातार इसकी मानिटरिंग कर रहे है। वनविभाग की भूखंड पर पर्यटन विभाग करोड़ों रूपये खर्च करके गेतलसूद डैम को विकसित करेगी। पर्यटन गतिविधियों का संचालन पर्यटन विभाग करेगी।
कोरिडोर के लिए सड़कों का हो रहा निर्माण
गेतलसूद डैम, हुण्डरूफाल व जोन्हाफाल को एक पर्यटन कोरिडोर बनाने की कवायद चल रही है। तीनों पर्यटन स्थल को जोड़ने के लिए पहले से ही पक्की सड़कों का निर्माण जारी है। अनगड़ा तक फोरलेन सड़क बनाया जा रहा है। इसके अलावा हुण्डरू फाल से जोन्हा फाल तक पहुंचने के लिए बुटगोड़ा से सिंगारी चौक तक पथ निर्माण विभाग डबल लेन की सड़क बना रही है। पहले से ही हुण्डरू फाल में पुल का निर्माण कराकर उसे गोला मार्ग से जोड़ा जा चुका है। इधर अनगड़ा के जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने सरकार से इस कोरिडोर में बंधुवाडीह व सुरसू घाटी को भी शामिल करने की मांग की। कहा इससे चारों तरफ से आवागमन का साधन विकसित हो जाएगा साथ ही पर्यटकों ज्यादा समय के लिए यहां पर घूम सकते है।
इको टूरिज्म की तर्ज पर विकसित होगा गेतलसूद डैम
इको टूरिजम को लेकर पहले चरण में गेतलसूद डैम में वनविभाग की छह एकड़ भूमि में पार्क, कियोस्क, कैफेटेरिया, रेस्टूरेंट, रेस्टहाउस, वाटर फाउंटेन, पार्किंग स्थल, शौचायल, पेयजल स्थल सहित अन्य का निर्माण कराएगी। इको टूरिज्म के तहत गेतलसूद डैम की प्राकृतिक सुंदरता के साथ बगैर किसी छेड़छाड़ किये इसे विकसित किया जाएगा। साथ ही गेतलसूद डैम में जलक्रीड़ा के लिए कई प्रकार के वाटर इवेंट का निर्माण कराएगी।
पिछले तीन-चार साल में गेतलसूद डैम बना सेल्फी व प्री-वेडिंग शूटिंग प्वाइंट
गेतलसूद डैम के आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन-चार सालों के दौरान आधारभूत संरचना के विकसित नही होने के बावजूद काफी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे है। डैम से सटा भुसूर जंगल सेल्फी प्वांइट व प्री वेडिंग शूटिंग प्वांइट बन गया है। शनिवार व रविवार को काफी संख्या में पर्यटक गेतलसूद डैम व भुसूर जंगल घूमने आ रहे है। गेतलसूद डैम पथ का निर्माण हो जाने से सपरिवार घूमने आनवालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से दर्जनों होटल व रेस्टूरेंट खुल गया है।
Getalsud Dam, Hundrufal and Jonhafal will become tourist corridor
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.