IHM Ranchi में आरंभ 2023 फ्रेशर्स डे का आयोजन
Mandar (Ranchi): IHM Ranchi में रविवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकित स्टूडेंट्स के लिए आरंभ 2023 थीम पर फ्रेशर्स डे का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि क्वीन ऑफ इंटरनेशनल टूरिज्म 2023 मिस यूनाइटेड नेशंस अर्थ 2022 की विजेता एंजेल मेरीना तिर्की (Anjel Marina Tirki) और विशिष्ट अतिथि झारस्टार व मशहूर फैशन मॉडल अयान खान (Aayan Khan) थे। प्रोग्राम के दौरान संस्थान के स्टूडेंट्स ने हास्य शायरी, सामूहिक नृत्य, गीत गायन तथा रैंप वॉक जैसे रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों के संचार कौशल, बुद्धि तत्परता, व्यक्तित्व व रैंप वॉक, प्रश्न-उत्तर राउंड के अंक के आधार पर जजों ने सत्या को मिस फ्रेशर एंड ऋषि प्रकाश राज को मिस्टर फ्रेशर-2023 चुनाव किया।
स्टूडेंट्स को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित किया
जबकि प्रत्युष राज मिस्टर हैंडसम, अर्पण खलखो द मैच्योर फ्रेशर, सोनम कुमारी मिस एलिगेंट तथा हर्ष वर्मा को बिग नेम ऑन कैंपस अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर एंजेल मेरीना तिर्की ने IHM Ranchi के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए चुने गए मिस एंड मिस्टर फ्रेशर को बधाई दी। नवनामांकित छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने के शुभकामना देते हुए कहा कि आपका इस संस्थान से जुड़ना एक उत्कृष्ट निर्णय है। उन्होंने छात्रों को अपने अंदर आत्मविश्वास, ज्ञान एवं कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। अयान खान ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रों ने कड़ी मेहनत की है। छात्रों को वर्ष 2023 के थीम आरंभ की तरह अपने लक्ष्य का शुभारंभ कर कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ इस ओर निरंतर अग्रसर रहना चाहिए। इससे पहले प्रिंसिपल डॉ. भूपेश कुमार ने स्वागत भाषण में नव नामांकित छात्र-छात्राओं को कॉलेज के नियम-कानून से अवगत कराया। साथ ही, अतिथियों का स्वागत भी किया। मौके पर कॉलेज के स्टाफ और स्टूडेंट्स मौजूद थे।
IHM Ranchi: Satya Miss Fresher and Rishi Mr Fresher
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.