GA4-314340326 जगदीश बेदिया ने सिकिदिरी तैराकी टुर्नामेंट में एक हजार मीटर का जीता गोल्ड

जगदीश बेदिया ने सिकिदिरी तैराकी टुर्नामेंट में एक हजार मीटर का जीता गोल्ड

विजेता को पुरस्कृत करते सुजीत कुमार
angara(ranchi) स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना सिकिदिरी नहर में बुधवार को सिकिदिरी तैराकी टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी ने किया। मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। टुर्नामेंट का संचालन संस्थान के खेल प्रभारी सह नेशनल तैराक अमन कुमार जायसवाल ने किया।आयोजन को सफल बनाने में महासचिव सत्यपाल राउत, सचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष रमण कुमार, खेल प्रभारी रोहित क्षेत्री, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार, इंटरनेट मीडिया प्रभारी संदीप कुमार वर्मा, मघु करमाली, परियोजना का सुरक्षा हवलदार मुरली मनोहर सिंह सहित अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा। 

एक दशक से तैराकी का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा संस्थान: सुजीत कुमार

 

जन कल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार 
सुजीत कुमार ने बताया कि तैराकी को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। पिछले एक दशक से तैराकी के विकास को लेकर आसपास के बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान से प्रशिक्षित अनेक तैराक आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे है। आने वाले समय में विभिन्न खेल र्स्पधाओं का निशुल्क प्रशिक्षण कैंप चलाया जाएगा। साथ की इनकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिससे प्रतिभा को उचित मंच मिल सके। टुर्नामेंट के दौरान अमन जायसवाल ने तैराकों को बेहतर परिणाम के लिए कई टिप्स दिया। 

टुर्नामेंट में 106 तैराक हुए शामिल, श्रद्धा जायसवाल के प्रदर्शन ने चौंकाया

टुर्नामेंट में शामिल तैराक
टुर्नामेंट के विभिन्न स्पर्धा में कुल 106 प्रतिभागी शामिल हुए। सीनियर वर्ग के 1000 मीटर का गोल्ड मेडलिस्ट जगदीश बेदिया, सिल्वर सौरव कुमार सिंह, ब्रांज मधुसुदन सोय को दिया गया। जूनियर बालक वर्ग 600 मीटर का गोल्ड प्रकाश गंझू, सिल्वर नीरज गंझु व ब्रांज आशुतोष करमाली को दिया गया। जूनियर बालिका वर्ग 500 मीटर क गोल्ड श्रद्धा जायसवाल, सिल्वर रूपाली जायसवाल, ब्रांज कंचन कुमारी को दिया गया। सब जूनियर बालक वर्ग 500 मीटर का गोल्ड आकाश गंझू, सिल्वर श्रवण करमाली, ब्रांज अनुज करमाली को दिया गया। 100 मीटर बालिका फ्री स्टाइल में गोल्ड श्रेया कुमारी, सिल्वर श्रद्धा जायसवाल, ब्रांज दिव्या मुंडा को दिया गया। सभी विजेताओं को नकद, ट्राफी व प्रशस्ती पत्र दिया गया।

वीडीओ देखे: 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने