GA4-314340326 Jharkhand Congress: शो-कॉज का जवाब देने के बजाय दिल्ली में सफाई दे आए अकेला-इरफान

Jharkhand Congress: शो-कॉज का जवाब देने के बजाय दिल्ली में सफाई दे आए अकेला-इरफान

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का पैर छूकर आशीर्वाद लेते डॉ इरफान अंसारी और उमाशंकर अकेला।


Jharkhand Congress: कांग्रेस अपने ही विधायक उमाशंकर अकेला और डॉ इरफान अंसारी के विवादित बयानों से अक्सर मुसीबत में पड़ जाती है। इस बार उमाशंकर अकेला एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बातचीत के दौरान इतने अनकंट्रोल हो गए कि बोल बैठे -न मैं कांग्रेस की विचारधारा से जलता हूं और न ही बीजेपी की। मैं जेपी आंदोलन की उपज हूं, पैदाइशी सीपीआई का हूं। इंदिरा गांधी की तानाशाही का विरोध करते हुए जेल गया। आठ माह जेल में रहा...। उधर, डॉ इरफान अंसारी ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सदन में प्रवेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। रांची से दिल्ली तक भाजपा नेताओं ने हल्ला कर दिया कि कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है। उनकी इस टिप्पणी से पूरी कांग्रेस बचाव के मुद्रा में आ गई। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि इरफान अंसारी मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम के आगे स्वर्गीय लगाने के बजाय राहुल गांधी के नाम के आगे स्वर्गीय लगा दिए। हालांकि, गलती का एहसास होने पर तुरंत उन्होंने अपनी ग़लती सुधार ली। लेकिन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बार दोनों को बख्शने के मूड में नहीं है।  दोनों को शो-कॉज की है और 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। 

जवाब देने के बजाय अविनाश पांडे की शरण में

शो-कॉज का जवाब देने के बजाय उमाशंकर अकेला और इरफान अंसारी अपने साथ कैशकांड में निलंबन झेल चुके कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप और विक्सल कोंगारी को लेकर दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच गए। दोनों विधायकों ने दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से मिलकर उनके पैर छूकर अपनी सफाई दी। इसके दिल्ली एयरपोर्ट का एक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें चारों विधायक दिख रहे हैं और पीछे से एक गाना बज रहा है -हर कदम पर कोई कातिल है कहां जाए... इस वीडियो का प्रदेश कांग्रेस को चुनौती के तौर पर देखने के साथ ही कई मतलब निकाले जा रहे हैं।

वीडियो देखिए....


Jharkhand Congress: Instead of answering the show-cause, Irfan came alone to give clarification in Delhi

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने