Silli (Ranchi): अपर न्यायायुक्त एसएम शहजाद की अदालत में सोमवार को विधानसभा घेराव मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक सह खतियानी पार्टी के नेता अमित महतो की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले में लगे आरोप का केस डायरी तलब की। साथ ही याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख निर्धारित की है। सीजेएम कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अमित महतो ने न्यायायुक्त की अदालत में चार अगस्त को याचिका दाखिल की है। सीजेएम कोर्ट ने 17 जुलाई को जमानत देने से इनकार कर दिया था। वह सोनाहातू अंचल के सीओ के साथ मारपीट के मामले में सजायाफ्ता और विधानसभा घेराव मामले में इस साल 27 जून को सरेंडर किया था, तब से जेल में है। पिछले साल विधानसभा घेराव कार्यक्रम के बाद धुर्वा थाना में अमित महतो समेत अन्य के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालेने, बिना अनुमति सड़क जाम करने समेत कई आरोप में प्राथमिकी (कांड संख्या 208/2022) दर्ज की गई थी।
Court asked for case diary of jailed former MLA Amit Mahato
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.