नामकुम थाने में घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
Mukesh / Namkum (Ranchi): नामकुम थाना क्षेत्र के जामचुआं में जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर लाश जंगल में गाड़ दी थी। इधर परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। यह घटना दिसंबर 2022 की है। लेकिन, खुलासा सोमवार को हुआ जब जामचुआं जंगल में कब्र खोदकर सोमा मुंडा का शव निकाला गया। सोमा की तलाश में जुटी नामकुम पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि उसकी हत्या हो गई है और उसके शव को जंगल में दफनाया गया है। इसके बाद नामकुम पुलिस ने प्रशिक्षु आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव (Trainee IPS Ritwik Srivastava) के नेतृत्व में एसआई रवि केशरी और बबलू कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की शिनाख्त पर जंगल में कब्र खोदकर शव निकलवाया और मजिस्ट्रेट के समक्ष दोनों आरोपियों का बनाया दर्ज कराया।
दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश
प्रशिक्षु आईपीएस सह नामकुम थाना प्रभारी रित्विक श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि सोमा मुंडा की हत्या उसके चचरे भाइयों शिबु मुंडा (24) और जीत सिंह पाहन ने की है। दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी संपत्ति देवी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उस साक्ष्य छुपाने का आरोप है। आरोपियों के पास दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
कैसे दिया घटना को अंजाम
आईपीएस रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि चचेरे भाइयों में जमीन विवाद चल रहा था। इसी क्रम में शिबू मुंडा, जीत सिंह पाहन व संपत्ति देवी ने साजिश के तहत सोमा को बुलाकर हड़िया पिलाया। इसके बाद नशे की हालत में शिबू और जीत उसे जंगल में ले जाकर पत्थर से कूच उसकी हत्या कर दी। इसके बाद जंगल में जमीन खोदकर उसके शव को दफना दिया था।
Namkum: Cousins killed and buried in land dispute, revealed after 7 months
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.