GA4-314340326 Khalari: जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे, रोज पार करना पड़ता है रेलवे लाइन

Khalari: जान जोखिम में डालकर स्कूल जाते हैं बच्चे, रोज पार करना पड़ता है रेलवे लाइन


Kumar Prakash/ Khalari (Ranchi): खलारी प्रखंड के हुटाप पंचायत के कई गांव के स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं इसके लिए उन्हें रोज रेलवे लाइन पार कर आना जाना पड़ता है यही नहीं यहां के ग्रामीण भी इसी रास्ते का इस्तेमाल कर सैकड़ों की संख्या में रोज आना जाना करते हैं। पंचायत के छापर टोला, मुंडा धौड़ा, हुटाप बस्ती आदि ग्राम के बच्चे खलारी के कई स्कूलों में पढ़ने जाने के लिए रोजाना जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन पार करने को मजबूर हैं। कई बार रेलगाड़ियों के आवागमन पर लाइन व्यस्त होने के कारण इन्हें कुछ समय या घंटों इंतजार करना पड़ता है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि  बच्चों को स्कूल, ग्रमीणों को मुख्य बाजार, साप्ताहिक हाट एवं केडी मार्केट जाने के लिए या तो सोना डूबी नदी या रेलवे लाइन पार करना पड़ता है। बताया कि मुख्य पथ काफी घुमावदार है जिससे क्षेत्र का पूरा एक चक्कर लगाना पड़ता है ऐसे में मजबूरी वश यह विकल्प अपनाने को यहां के ग्रामीण मजबूर हैं। उपयुक्त साधन नहीं होने के कारण रेलवे लाइन पार कर आने जाने के अलावा दूसरा विकल्प कठिन है इस लिये यह रास्ता चुनने को हम मजबूर हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों, सांसद एवं विधायक से रेलवे अंडरपास बनवाने की मांग की है ।

देखिए वीडियो...



Khalari: Children go to school risking their lives, have to cross the railway line everyday

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने