क्वार्टर के बाहर लगी मुहल्ले वालों की भीड़।
Khalari (Ranchi): खलारी थाना क्षेत्र के मोहन नगर में सी सी एल कर्मी संतोष साहू का माईनस क्वार्टर (नंबर 64/72) पिछले तीन-चार दिनों से अंदर से बंद था, क्वार्टर के अंदर से काफी बदबू आ रही थी। बदबू जब बढ़ने लगी तो आसपास के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना खलारी पुलिस को दी। रविवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में क्वार्टर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसने पर देखा गया कि संतोष साहू का शव एक कुर्सी पर बैठे होने की स्थिति में है। मृतक संतोष साहू सीसीएल की डकरा कोलियरी में डोजर ऑपरेटर थे। वे सीसीएल क्वार्टर में अकेले रहते थे। उनका परिवार ओडिशा के गंजाम जिले के निमिया गांव में रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी और एक बेटा है। बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटा गांव में ही मां के साथ रहता है।
कर्ज में डूबे हुए थे संतोष साहू
बताया जाता है कि संतोष साहू कर्ज में डूबे हुए थे और अपने परिवार को एक पैसा भी नहीं भेजते थे। इसी वजह से पत्नी और बच्चे साथ नहीं रहते थे। पड़ोसियों ने उनकी पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दे दी है। वहीं, खलारी पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.