GA4-314340326 खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ओरमांझी में रखी विकास योजनाओं की आधारशिला

खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ओरमांझी में रखी विकास योजनाओं की आधारशिला

शिलान्यास करते खिजरी विधायक राजेश कच्छप
Ormanjhi (Ranchi) खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सोमवार को ओरमांझी प्रखंड में विभिन्न विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। कुच्चू पंचायत के ग्राम कूल्ही में लगभग 15 लाख की योजना से बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र का निर्माण, पांचा पंचायत के गुडू में सावर्जनिक तालाब की गाडर्वाल व ईचादाग के पिपराबांडा में गाडर्वाल निर्माण शामिल है। इससे पूर्व शिलान्यास करने पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर जिप सदस्य कमिश्नर मुण्डा, मुखिया पुनम देवी, सीमा तिर्की, सुफल महली, पंसस जानकी कुमारी, रीना मुंडा, उपमुखिया संदीप महतो, पूर्व मुखिया समुंदर पाहन, रमेशचन्द्र उरांव, ग्राम प्रधान सुखराम पाहन, भोला महली, कांग्रेस के सक्रिय कायर्कर्ता रवि साहू, प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, रमेश उरांव, प्रेमनाथ मुंडा, नारायण साहू, भानु प्रताप, परमेश्वर साहू, प्रवीण कुमार, प्रमोद चैरसिया, विनोद प्रजापति, बालक महतो, संतोष महतो, हरिमोहन महतो, रंजीत कुमार, सकुन कुमार, सहेद कुमार महतो सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
खिजरी विस में 52 किमी लंबी ग्रामीण सड़क का होगा निर्माण: विधायक राजेश कच्छप

राजेश कच्छप ने कहा कि कोरोना के कारण थमी विकास योजनाओं की धारा अब अनवरत बहेगी। खिजरी विधानसभा क्षेत्र के 52 किमी ग्रामीण सड़क का होगा। सड़क निर्माण की इन योजनाओं का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों से बात कर गांव की समस्या की जानकारी ली। कहा दो वर्ष तक कोविड के कारण जनता विकास योजनाओं से दूर रही है। वहीं विधायक ने कुल्ही स्थित जर्जर सामुदायिक भवन को देखा और कहा जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मिलकर निर्णय ले नया समुदायिक भवन निर्माण करना है या रिपेयर कराना है, तत्काल फंड दी जाएगी। कहा जनता ने उन्हे सेवक के रूप में चुना है। जनता से किए वादे व उम्मीदों का पुरा करने का आश्वासन दिये। कहा कुछ माह तक अब लगातार विकास योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होने कहा खिजरी विधानसभा के सभी ग्रामीण सड़क को जनता के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। गांव के किसान व स्कूली बच्चों को बाजार व स्कूल जाने में सड़क के कारण परेशानी नही होने दी जाएगी। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने